आज के दिन हजारों लोग यूट्यूब से लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे है। आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप भी यूट्यूब से लाखों रुपए कैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर लैपटॉप का होना जरूरी नहीं है बस आप अपने मोबाइल से ही videos बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके पैसे कमा सकते है

भारत में Tik-Tok के आने के बाद बहुत से लोग वीडियोस बनाना सीख चुके हैं और भारत में Tik-Tok के बंद होने के बाद वह सभी लोग YouTube पर आ गए हैं और आज यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमा रहे है। आज हम आपको बताएंगे कि आप YouTube se paise kaise kamaye। यूट्यूब पर हर रोज कई लाखों वीडियोस upload किए जाते हैं और उन सभी वीडियो से लोग लाखों करोड़ों रुपए कमाते है और अपनी लाइफ को अच्छे से enjoy करते है।

YouTube-se-paise-kaise-kamaye

आप सभी को पता होगा कि यूट्यूब पर Comedy Videos बनाकर भुवन बम और अमित भड़ाना जैसे कई YouTubers ने अपना नाम कमाया है और बहुत फेमस हो गए हैं और आज के दिन वह लोग यूट्यूब से करोड़ों रुपए कमाते है। और यह सिर्फ कॉमेडी वीडियो बनाने की ही बात नहीं है आप भी लोगों को अपना टैलेंट दिखाकर YouTube से लाखों करोड़ों रुपए कमाए

'यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए' 'यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए' 'youtube se paise kaise kamaye 2022' इसके लिए हम एक पूरी यूट्यूब से रिलेटेड आर्टिकल्स की एक लिस्ट बनाने वाले हैं जिसमें आपको बताएंगे कि आप यूट्यूब पर वीडियोस बनाकर कैसे यू ट्यूब से पैसा कमाए और साथ में आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर कैसे फेमस हो जिससे कि लोग आपको जाने देश-विदेश में आपका नाम हो।

यूट्यूब क्या है ?

आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि यूट्यूब क्या है ? हम आपको बताएं यूट्यूब google का प्लेटफार्म है जिस पर आप यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं और साथ ही अपने वीडियोस बनाकर वहां पर अपलोड भी कर सकते हैं। वीडियो देखना और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना बिल्कुल फ्री है इसके लिए पैसे देने की कोई जरूरत नहीं होती है।
वीडियो अपलोड करने के लिए आपको पहले यूट्यूब पर अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है।

आज के दिन बहुत से लोग हैं अपने टैलेंट के द्वारा यूट्यूब से लाखों रुपए कमाते है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको यूट्यूब चैनल बनाने में और यूट्यूब से पैसे कमाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी। इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें ताकि आप भी यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

इसे भी पढ़ें : Saving Account और Current Account में अंतर

YouTube कैसे काम करता है ?

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है इस पर हर रोज करोड़ों की संख्या में वीडियो देखे जाते है। जिसके लिए लोग यूट्यूब पर हर रोज सर्च करते रहते हैं। अपने वीडियोस को search में सबसे ऊपर लाने के लिए आपको वीडियो का Title, Description और Tag के साथ साथ आपको Keyword का उपयोग भी किया जाता है।

यूट्यूब की सबसे खास बात यह है कि यह वीडियोस को खुद ही प्रमोट करता है। उदाहरण : अगर आप किसी प्रकार की कॉमेडी वीडियो को यूट्यूब में search करते हैं और उस वीडियो को देखते है तो उस वीडियो के recommand में आपको उससे सम्बंधित कई सारी कॉमेडी वीडियो show होने लगती है। 

यूट्यूब वीडियोस पर views का आना चैनल के सब्सक्राइब की संख्या पर भी निर्भर करता है। युटुब चैनल पर सब्सक्राइब की संख्या बहुत अधिक होती है तो उस चैनल के वीडियोस अधिक लोगों तक पहुंच पाते है जिससे videos पर views भी अधिक आते है।

Creat YouTube channel

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपके पास एक YouTube Channel होना बहुत जरूरी है। आप अपनी G-mail ID से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है।

  • यूट्यूब चैनल का नाम यूनिक रखें।
  • चैनल को प्रोफेशनल बनाने के लिए Logo डिजाइन करें और Description अच्छे से लिखें।
  • चैनल पर logo और banner जरूर लगाए।
  • चैनल के लिए Intro Video जरूर बनाएं।
  • जब भी आप यूट्यूब वीडियोस बनाएं तो वीडियो में अपने चैनल को subscribe करने के लिए जरूर बोले।
  • यूट्यूब चैनल पर अपने द्वारा बनाए गए Videos ही अपलोड करें, जिसके राइट्स सिर्फ आपके पास हो।

वीडियोस अपलोड करने के बाद यूट्यूब वीडियो को Social media पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे कि आपके चैनल को grow होने में सहायता मिलेगी और आपके videos पर ज्यादा views आने की अधिक संभावना रहेगी।

आपके यूट्यूब वीडियो लोगों को अधिक पसंद आने लगेंगे तो आपका यूट्यूब चैनल grow होगा और इससे आपके वीडियोस पर बहुत अधिक व्यूज आने लगेंगे और आप फिर अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना start कर सकते हैं।

YouTube से पैसे कैसे कमाए ?

आपकी यूट्यूब चैनल पर ज्यादा views आने लग जाए तो आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते है जो बहुत ही आसान है जिसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं। वीडियो से पैसे कमाना के कई तरीके है और वह सभी तरीके आज हम आपको यहां बताएंगे।

#1 -  Google Adsense

यूट्यूब प्लेटफार्म पर जितने भी यूट्यूब पर हैं वह सभी आज के दिन गूगल ऐडसेंस से लाखों रुपए कमा रहे हैं। जब आपके वीडियोस पर अच्छे खासे व्यूज आने लग जाए तो आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज कर सकते हैं। और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

  • यूट्यूब की सेटिंग में जाकर यूट्यूब चैनल की monatize सेटिंग को On करना होता है।
  • इसके लिए आपको ऐडसेंस अकाउंट की जरूरत पड़ती पड़ती है तो आपको G-mail ID से Adsense अकाउंट बनाना होता है।
  • आपके चैनल के monatize सेटिंग On करने के बाद आपकी वीडियोस पर Ad आने लगते है जिससे आप पैसे कमाना शुरू कर देते हैं और वह पैसे आपके Adsense account में जमा होते जाते है।
  • यूट्यूब Videos पर जितने अधिक views आते हैं आप उतनी ही अधिक पैसे कमाते है
  • अपने Adsense अकाउंट में पैसे जमा होने के बाद उन्हें कभी भी अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

#2 -  Affliate marketing

YouTube चैनल से पैसे कमाने में Affliate marketing बहुत ही अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको Amazon , Flipcart जैसी शॉपिंग साइट्स पर अपना Affliate अकाउंट बनाना पड़ता है और फिर आपको अपने यूट्यूब वीडियोस के description में प्रोडक्ट का Affliate link देना होता है और जब कोई यूजर उस Affliate link से प्रोडक्ट को buy करता है तो अच्छा खासा कमीशन आपके affliate अकाउंट में जमा हो जाता हैं।

  • आप जिस प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उसका Affliate link बनाकर यूट्यूब के description में डालें।  
  • जिस भी प्रोडक्ट का Affliate link आपने अपने description में डाला है उस प्रोडक्ट के बारे में यूट्यूब वीडियो में जरूर बताएं।

उदहारण : आपने देखा होगा हर YouTuber पर अपने यूट्यूब वीडियोस के dscription में बहुत सारी Affliate link डाल देता है जिससे कि जब भी कोई user को Affliate link से उन प्रोडक्ट को buy करता है तो उनको अच्छा खासा कमीशन मिलता है और वह लोग Affliate marketing से पैसे कमाते है

#3 -  Sponsership

जब आपका यूट्यूब चैनल popular हो जाता है तो आपके पास बहुत सारे वेबसाइट से और बहुत सारी कंपनियों से Sponsership के ऑफर आने लगते है और वह ऑफर लाखों रुपए में होता है। जैसे-जैसे आपका चैनल और अधिक popular होता जाता है Sponsership अमाउंट और अधिक बढ़ जाता है।

YouTube से पैसा कमाने में Sponsership एक बहुत ही अच्छा तरीका है। आपको अपनी यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब अधिक बढ़ाने होते है जब आपके चैनल पर 10000 सब्सक्राइब हो जाए तो आप Sponsership के लिए apply कर सकते है।

#4 -  खुद के product बेचकर

अगर आपके पास किसी प्रकार के products है तो आप affiliate product बेचने के साथ-साथ आप अपने खुद के प्रोडक्ट भी बेच सकते है जिससे आपको अच्छा खासा फायदा होगा। 

जब आप अपने products को अपने YouTube video बनाकर बेचते है तो इससे आप खुद ही अपने products को promote करते है और आपको दुगुना फायदा होगा मतलब आपका चैनल भी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा जिससे आपका चैनल भी बड़ा होगा और आप products बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है

#5 -  Online Service बेचकर पैसे कमाए

आजकल बहुत से ऐसे लोग है जो आपकी तरह ही online खुद की पहचान बनाना चाहते है उसके लिए उन्हें content writing, video editing, SEO जैसी कई services की जरूरत पड़ती है तो अगर आपको भी ऐसे services के बारे में जानकारी है तो आप यूट्यूब वीडियो में बता कर और जिन लोगो को ऐसी services की जरुरत है उन लोगों से जुड़कर पैसा कमा सकते है

इस पोस्ट में यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बताया है लेकिन यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए गूगल Adsense का उपयोग सबसे अधिक किया जाता हैं। युटुब चैनल से पैसे कमाने का main source गूगल Adsense है।

इसके लिए आपको गूगल Adsense monatization के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है।

आप किस प्रकार के videos बना सकते है ?

जिस भी टॉपिक पर आप वीडियो बनाए उस topic पर पहले अच्छे से research करे, और पूरी जानकारी के साथ ही वीडियो बनाए। जो अच्छी quality की हो और helpful हो। यहाँ आपको बताएंगे कि आप किस-किस प्रकार की YouTube वीडियो बनाए।

Tutorial : आप tutorial वीडियो बना सकते हैं। Lockdown में school, colleges बंद होने के कारण students को पढ़ाई में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, तो आप उनके लिए tutorial video बना सकते है।


Reviews
: हम अपने जीवन में जो भी products उपयोग में लेते है, उनके बारे में video बनाकर YouTube channel पर upload कर सकते है। साथ ही आप किसी Hotel, Flight, Resturant के बारे में बता सकते है।

Images Voice Over के साथ : आप बहुत सारी images को एक साथ add करके उसमे अपनी आवाज add करके video बना सकते है। जैसे : "दुनिया के सबसे रहस्यमयी स्थान , amazing facts आदि।

Time Lapse Videos : आप ऐसे video बना सकते है जो हमारी पुरानी यादों से जुड़े हो, जैसे : “स्कूल की यादें , बचपन की अनमोल यादें” आदि।

Videos बनाने के साथ-साथ ही आपको धैर्य भी रखना होगा क्योंकि सफलता पाने के लिए धैर्य बहुत जरूरी है। सफल youtuber बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत के साथ-साथ आपको धैर्य भी रखना होगा। जब आपकी अच्छी fan following बन जाए तो आप अच्छे खासे पैसे यूट्यूब से कमा सकते है

YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या करें और क्या न करे

आज दुनिया में कुछ ही youtuber है जो फेमस है और यूट्यूब से करोड़ों रुपए कमाते है। तो आपके दिमाग में भी यह बात जरूर आ रही होगी कि कि आप ऐसा क्या करें कि आप भी एक अच्छे और succesful youtuber पर बन सके। आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है।

हमेशा ऐसा करे

  • आप जिस भी Topic पर वीडियो बना रहे हो उस पर आप बिल्कुल सही जानकारी अपने वीडियो में दें। गलत जानकारी कभी भी वीडियो में नहीं दे।
  • वीडियो की quality बहुत अच्छी होनी चाहिए।
  • आपको ऐसा वीडियो बनाना चाहिए जो आगे चलकर अच्छा perform करें, evergreen वीडियो बनाएं।
  • हमेशा helpful वीडियो बनाएं ताकि लोग आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देखें और आपका चैनल जल्दी grow करें।
  • वीडियो में चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए जरूर कहें।
  • अपने यूट्यूब वीडियो का title सोच विचार करके दें और वीडियो से सम्बंधित ही description लिखें और tag का उपयोग करें। जिससे आपका वीडियो YouTube search result में सबसे ऊपर आए।
  • यूट्यूब चैनल पर नियमित रूप से वीडियोस अपलोड करते रहे है।
  • जब भी आप यूट्यूब वीडियोस बनाएं तो वीडियो में अपने चैनल को subscribe करने के लिए जरूर बोले।
  • यूट्यूब चैनल पर अपने द्वारा बनाए गए Videos ही अपलोड करें, जिसके राइट्स सिर्फ आपके पास हो।
  • बहुत सारे YouTube Video और हमेशा मोटिवेट रहे और धैर्य रखें।
  • दूसरे चैनल के साथ भी जुड़े ताकी आप एक दूसरे को प्रमोट कर सकें और यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो कर सके।इसे cross promotion कहते है।
  • वीडियो को social media पर जरूर शेयर करें।

क्या ना करे

  • सबसे जरूरी बात कभी भी किसी दूसरे चैनल का वीडियो कॉपी करके अपने चैनल पर अपलोड नहीं करें क्योंकि इससे आप के चैनल पर कॉपीराइट आ जाएगा और वीडियो का ऑनर आपके चैनल पर स्ट्राइक दे देगा जिससे आपका चैनल ban हो जाएगा आपके सारे videos delete कर दिए जाएंगे।
  • हमेशा यूट्यूब की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए वीडियो बनाएं और ऐसा वीडियो कभी भी ना बनाएं जिसको यूट्यूब परमिशन नहीं देता।

YouTube में adsense approvel कैसे ले

Youtube में Google Adsense Approvel लेने के लिए आपको लगातार यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते रहना है। जिससे आपका चैनल यूट्यूब पर रैंक करता रहे। यूट्यूब पर ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए आपको Adsense की नई guidline के अनुसार अपने चैनल पर 1 वर्ष में 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वॉच टाइम की शर्त को पूरा करना होता है। जब आप इस शर्त को पूरा कर लेते हैं तो आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है जिससे आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते है।

यह जानना बहुत जरूरी है

एक समय था जब बहुत से लोगों को ये नही पता था को यूट्यूब क्या है? और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? यह उस समय कोई नहीं जानता था बस कुछ गिने-चुने लोग ही उस समय यूट्यूब के बारे में जानकारी रखते थे यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमाते थे।  यह वह समय था जब कोई भी यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर, वीडियो डालकर उसी दिन से पैसे कमाना शुरू कर देते थे।

फिर कुछ समय बाद भारत में रिलायंस jio ने इंटरनेट को बहुत सस्ता कर दिया तो उस समय हर कोई अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर वीडियो डालकर पैसे कमाने लग गया था। इसके बाद यूट्यूब ने एक update निकाला जिसके अनुसार YouTube Channel पर 10000 views होने के बाद ही चैनल को monatize किया जाता था। fast और सस्ते होने के कारण 10000 views पाना आसान था।

लेकिन भी यूट्यूब को नुकसान हो रहा था क्योंकि उस समय लोग यूट्यूब के विज्ञापनों पर invalid clicks बहुत करने लगे थे। जिससे यूट्यूब के एडवरटाइजर्स को नुकसान होने लगा था तो यूट्यूब के एडवरटाइजर्स ने यूट्यूब पर एडवर्टाइज देना कम कर दिया इससे यूट्यूब को भी नुकसान होने लगा।

यूट्यूब ने एक नया अपडेट निकाला जो अभी कुछ समय पहले ही आया था जिसके अनुसार आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम आपको 1 साल के अंदर पूरा करना होगा तभी आपका यूट्यूब चैनल का Adsense monatization On किया जाएगा और इसके बाद ही आप अपने youtube channel से पैसे कमा सकेंगे।

FAQ: YouTube से पैसे कैसे कमाए

YouTube आपको कितने पैसे देता है ?

YouTube आपको video पर आने वाले views के अनुसार ही पैसे देता है। Views के साथ साथ यह Google Adsense पर भी निर्भर करता है। औसतन की बात करे तो YouTube आपको 1000 views पर 1$ देता है। 

क्या यूट्यूब Like और Comments के पैसे देता है?

आपको बता दे YouTube आपको like और comments के लिए किसी भी प्रकार से कोई पैसा नहीं देता है। YouTube income सिर्फ आपके videos पर आने वाले views के लिए ही आपको पैसे देता है। 

निष्कर्ष : YouTube से पैसे कैसे कमाए

यहाँ पर आपको "YouTube से पैसे कैसे कमाए" की पूरी जानकारी दी गयी है जिसमे आपको सभी तरीकों के बारे में बताया गया है की आप कैसे YouTube से लाखों पैसे कमा सकते है। अगर आप भी online पैसे कामना चाहते है तो आज ही अपना Youtube channel शुरू करे जिससे आप भी YouTube से लाखों पैसे कमाए। 

तो दोस्तों हमने आपको यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। उम्मीद करता हूं आपको पोस्ट में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो और इससे आपको मदद मिली होगी । अपने दोस्तों के साथ भी इसको जरूर  शेयर  करें आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

अपनी सभी जानकारियां अब अपनी मातृभाषा हिंदी में पाइए आज ही हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिए click here

 इसे भी पढ़े